उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सचिवालय में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, यूपी के दो बदमाश गिरफ्तार - उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज

सचिवालय में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. पूछताछ में दिल्ली की एक महिला का भी नाम सामने आया है. उस महिला की तलाश की जा रही है.

fraud case
fraud case

By

Published : Jan 4, 2021, 7:14 PM IST

उत्तरकाशीः उत्तराखंड सचिवालय और केंद्रीय सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले यूपी के दो बदमाश उत्तरकाशी थाना पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस की पूछताछ में इस गिरोह से जुड़ी एक महिला का नाम भी सामने आया है, जो दिल्ली की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि वो इन दोनों युवकों के साथ मिलकर नौकरी के नाम पर कई लोगों को ठग चुकी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सचिवालय में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

नगर कोतवाल महादेव उनियाल ने बताया कि ज्ञानसू के रहने वाले बृजेश कुमार ने तहरीर में आरोप लगाया था कि दो युवक यतीन्द्र कुमार और रवि कुमार ने उसे सचिवालय में नौकरी का लालच दिया और इसकी एवज में उससे 9 लाख रुपए ठग लिए. पिछले साल सितंबर माह में उसने रकम दी थी लेकिन नौकरी नहीं लगी. जब उसे मामले में ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस ने मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई.

पढ़ेंः हरिद्वार रोड पर बस के ब्रेक फेल, चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसआई रमन बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन करने और जांच के निर्देश दिए. जिसमें पुलिस टीम ने यूपी के रहने वाले इन दोनों युवकों को देहरादून से गिरफ्तार किया. दोनों के पास से ठगी के 28 लाख रुपए और एक कार बरामद हुई है. ये भी पता लगा है कि ये दोनों शातिर नौकरी के नाम पर कई लोगों को चूना लगा चुके हैं. पूछताछ में दिल्ली की एक महिला की भी जानकारी मिली है. उसकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details