उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी टनल हादसा: शिफ्ट खत्म होने से पहले मलबे में दबी जिंदगियां, दिवाली की खुशियों पर लगा 'ग्रहण' - उत्तरकाशी टनल में मजदूर दबे

Uttarkashi Tunnel Collapse बस चंद घंटों बाद शिफ्ट खत्म होने वाली थी, फिर सभी नहा धोकर मिलझुल कर दिवाली मनाने वाले थे, लेकिन तभी टनल का हिस्सा दरक गया और सभी मलबे में दब गए. यह वाक्या उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में काम कर रहे मजदूरों के साथ हुआ है. अभी भी करीब 40 मजदूर अंदर ही दबे हैं. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे चिंता भी बढ़ती जा रही है.

Uttarkashi Tunnel Collapse
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 8:18 PM IST

उत्तरकाशी में टनल हादसा

उत्तरकाशीः यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में 12 घंटे की ​शिफ्ट खत्म कर मजदूर दीपावली की छुट्टी मनाने वाले थे. ​सुबह 8 बजे ​शिफ्ट खत्म होने वाली थी कि उससे पहले हादसा हो गया. सिलक्यारा वाले मुहाने से 250 मीटर आगे सुरंग का 30 से 35 मीटर हिस्सा टूट गया. जिसके चलते निर्माण कार्य में लगे करीब 40 मजदूर सुरंग के अंदर ही फंस गए. हर बीतते घंटे के साथ मजदूरों की जान पर संकट बढ़ता जा रहा है. हालांकि, कार्यदायी संस्था से लेकर प्रशासन सभी मजदूरों के सकुशल होने का दावा कर रहा है.

सिलक्यारा सुरंहग में दबे मजदूर

बता दें कि चारधाम सड़क परियोजना के तहत यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा से पोलगांव के बीच राज्य की सबसे लंबी (4.5 किमी) सुरंग बनाई जा रही है. जिसमें अब करीब 500 मीटर हिस्सा ही सुरंग के आर-पार होने के लिए बचा है. दिन-रात ​दो ​शिफ्ट में मजदूर इस सुरंग का निर्माण कार्य कर रहे हैं. बीते शनिवार रात 8 बजे ​शिफ्ट शुरू हुई थी, जिसमें 40 से 50 मजदूर काम पर गए थे.
ये भी पढ़ेंःयमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन, 40 मजदूर टनल में फंसे, हेल्पलाइन नंबर जारी

यह ​शिफ्ट रविवार बड़ी दीपावली के दिन सुबह 8 बजे खत्म होने वाली थी. जिसके बाद सभी मजदूर दीपावली की छुट्टी मनाने के लिए उत्साहित थे, लेकिन इससे पहले ही सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से 230 मीटर अंदर सुरंग टूट गई. पहले धीरे-धीरे मलबा गिरा, जिसे सभी ने हल्के में लिया, फिर अचानक भारी मात्रा में मलबा आया और सुरंग बंद हो गई. इस दौरान 3-4 मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन बाकी लोग सुरंग के अंदर ही फंस गए.

सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे मजदूरों की सूची

वहीं, टनल में फंसने वाले लोगों की संख्या 35 से 40 के करीब बताई जा रही है. सुरंग के निर्माण कार्य में लगे झारखंड निवासी मजदूर हेमंत नायक ने बताया कि 12 घंटे की ​शिफ्ट में करीब 65 से 70 मजदूर काम करते हैं. शनिवार रात को ​शिफ्ट मजदूर काम करने के लिए गए थे. जिनकी ​शिफ्ट रविवार सुबह 8 बजे खत्म होने वाली थी, लेकिन ढाई घंटे पहले करीब 5:30 बजे सुरंग में हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि ​शिफ्ट खत्म होने के बाद सभी मजदूर दिनभर दीपावली की छुट्टी मनाने वाले थे.

राहत और बचाव के लिए पहुंची टीमें

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी लैंडस्लाइड घटना पर हमलावर हुई कांग्रेस, यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा

रात-दिन दो ​शिफ्ट में चल रहा था कामः बताया जा रहा है कि सुरंग में रात-दिन दो ​शिफ्ट में काम चल रहा था. जिसमें दिन की ​शिफ्ट सुबह 8 से रात 8 बजे तक और फिर रात की ​शिफ्ट रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक चलती थी. ​शिफ्ट में चार कंपनियों के अलग-अलग मजदूर कार्य करते हैं. सुरंग में फंसे मजदूरों की सूची भी जारी कर दी गई है. जिसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मजदूर शामिल हैं.

Last Updated : Nov 12, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details