उत्तरकाशी:पूर्व मुख्यमंत्रीहरीश रावत के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने भी चारधाम यात्रा समाप्त होने के बाद अब गंगा-यमुना के शीतकालीन प्रवास मुखबा और खरसाली से शीतकालीन यात्रा शुरू करने का दांव खेला है. बुधवार को चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने जिलाधिकारियों की मौजूदगी में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया.
सर्दियों में भी श्रद्धालुओं को चारों धामों के आराध्यों के शीतकालीन पड़ावों और पर्यटन स्थलों की ओर आकर्षित करने के मकसद से सरकार ने शीतकालीन यात्रा का निर्णय लिया है. बुधवार को इसका शुभारंभ भी कर दिया गया. हालांकि, ताज्जुब की बात ये रही कि शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान धरातलीय तैयारियां कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आई क्योंकि शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर समिति के बीच किसी भी प्रकार की तैयारियों को लेकर कोई चर्चा या हलचल भी नहीं देखी गई.
पढ़ें- बौराणी मेले में 27 फीट लंबी मशाल लेकर मंदिर पहुंचे ग्रामीण, कुप्रथा को दी तिलांजलि