उत्तरकाशी: दिवंगत शहीद CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. जनरल बिपिन रावत के ननिहाल थाती गांव के ग्रामीणों ने भी उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा जनरल का ननिहाल होने के साथ थाती गांव से विशेष लगाव था. दो साल पहले थाती गांव में जनरल के दौरे को याद कर थाती गांव के ग्रामीण भावुक हो उठे.
शुक्रवार को उत्तरकाशी के थाती गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिमसें शहीद CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देते हुए थाती ग्राम प्रधान तनुजा चौहान ने कहा कि शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम पर गांव के मुख्य गेट का निर्माण जल्द शुरू करवाया जाएगा. उनके ननिहाल की यादों को संजोकर रखा जाएगा.