उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में मैक्स वाहन पर गिरा पेड़, मलबा आने से सड़कें बंद - उत्तरकाशी सड़कें बंद

उत्तरकाशी में देर रात भारी बारिश और तूफान ने कहर बरपाया है. तूफान के कारण गंगोत्री हाईवे पर लाटा बाजार में एक मैक्स वाहन पर भारी भरकम पेड़ गिर गया. क्षेत्र की कई ग्रामीण सड़कें मलबा आने के कारण बंद हैं.

Uttarkashi Latest News
Uttarkashi Latest News

By

Published : Jun 12, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 12:16 PM IST

उत्तरकाशी:जनपद में देर रात भारी बारिश और तूफान के अलग-अलग स्थानों पर नुकसान हुआ है. बारिश के कारण मलबा आने से जनपद की दो ग्रामीण सड़कें बंद हैं. देर रात तेज बारिश के साथ आए तूफान के कारण गंगोत्री हाईवे पर लाटा बाजार में एक मैक्स वाहन पर भारी भरकम पेड़ गिर गया. वाहन और समीप में एक भवन को नुकसान हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक गंगोत्री हाईवे भी मलबा आने के कारण डबरानी के समीप 3 घंटे बंद रहा, जिसे बीआरओ ने सुबह 9 बजे तक सुचारू कर दिया था. संबंधित विभाग ग्रामीण सड़कों को खोलने का प्रयास कर रहे हैं.

उत्तरकाशी में बारिश का कहर.

जनपद के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में बनचोरा-बड़ेथी-बदरीगाड मोटर मार्ग बंद हैं. इस कारण कई गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. पुरोला विकासखंड में भाटिया मोटर मार्ग बंद पड़ा हुआ है.

पढ़ें- देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी

तूफान के कारण धनारी क्षेत्र के पूजारगांव में निर्माणाधीन जीएनएम सेंटर के टिनशेड उड़ गए हैं. साथ ही चकोंन गांव में कई गौशालाओं की छतें उड़ गई हैं. पेड़ गिरने से गांव की सम्पर्क सड़क बंद हो गई थी, जिसे ग्रामीणों ने स्वयं पेड़ काटकर सुचारू किया.

Last Updated : Jun 12, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details