उत्तरकाशी: नगर पालिका प्रशासन की ओर से प्रस्तावित वसंतोत्सव मेले का व्यापारियों ने विरोध किया है. व्यापारियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ हनुमान चौक पर जमकर नारेबाजी की. साथ ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर मेले के विरोध में बाजार बंद करने और गंगोत्री हाईवे जाम करने की भी चेतावनी दी.
बात दें कि पालिका ने 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रामलीला मैदान में वसंतोत्सव मेले के आयोजन का निर्णय लिया है. मेले के दौरान सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों के आयोजन के साथ ही सरकारी विभागों के स्टॉल भी लगाए जाने हैं. मेले की रूप रेखा तय करने के लिए पालिका की ओर से कई बार बैठक का आयोजन भी किया गया था, जिसमें सभासदों, वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों और पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन व्यापार सभा ने मेले के आयोजन का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार किया.
ये भी पढ़ें:मिलिए 'हेलमेट मैन' से, फ्री हेलमेट बांटने के लिए घर और जमीन तक बेच दी, दोस्त की मौत ने बदल दी जिंदगी