उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वसंतोत्सव मेले के खिलाफ धरने पर बैठे व्यापारी, उत्तरकाशी पालिका प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

उत्तरकाशी में वसंतोत्सव मेले के खिलाफ व्यापारियों ने नगर पालिका प्रशासन का विरोध किया. व्यापारियों का आरोप है कि पालिका मेला लगाकर बाहरी व्यापारियों को बुला रही है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.

Traders protests against Uttarkashi municipality administration
वसंतोत्सव मेले के खिलाफ धरने पर बैठे व्यापारी

By

Published : Mar 29, 2022, 7:46 PM IST

उत्तरकाशी: नगर पालिका प्रशासन की ओर से प्रस्तावित वसंतोत्सव मेले का व्यापारियों ने विरोध किया है. व्यापारियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ हनुमान चौक पर जमकर नारेबाजी की. साथ ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर मेले के विरोध में बाजार बंद करने और गंगोत्री हाईवे जाम करने की भी चेतावनी दी.

बात दें कि पालिका ने 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रामलीला मैदान में वसंतोत्सव मेले के आयोजन का निर्णय लिया है. मेले के दौरान सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों के आयोजन के साथ ही सरकारी विभागों के स्टॉल भी लगाए जाने हैं. मेले की रूप रेखा तय करने के लिए पालिका की ओर से कई बार बैठक का आयोजन भी किया गया था, जिसमें सभासदों, वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों और पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन व्यापार सभा ने मेले के आयोजन का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार किया.
ये भी पढ़ें:मिलिए 'हेलमेट मैन' से, फ्री हेलमेट बांटने के लिए घर और जमीन तक बेच दी, दोस्त की मौत ने बदल दी जिंदगी

व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि पौराणिक व धार्मिक मेलों का कोई विरोध नहीं है, लेकिन पालिका की ओर से आयोजित वसंतोत्सव मेला न तो पौराणिक है और न ही धार्मिक. इस मेले का कोई उद्देश्य नहीं है. इस मेले से सिर्फ व्यापारियों को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि पहले ही कोविड के चलते उन्हें दो साल काफी नुकसान हुआ है, अब ऐसे में पालिका मेला लगाकर बाहरी व्यापारियों को बुला रही है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.

व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि नगर पालिका व्यापारियों की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है. केवल अपनी जिद पर अड़ी है, जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के पौराणिक मेलों में माघ मेला है, लेकिन कुछ साल से दीपावली सैनिक मेला भी हो रहा है. इन मेलों का उत्तरकाशी के मूल व्यापारियों के व्यवसाय पर असर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details