उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्री भेजे जा रहे वापस, विरोध में जल समाधि लेने पहुंचे होटल कारोबारी

सरकार की तरफ से प्रशासन को साफ हिदायत दी गई है कि चारधाम यात्रा पर बिना पंजीकरण के आ रहे यात्रियों को वापस भेज दिया जाए. सरकार के इस फैसले को उत्तराखंड के होटल व्यापारियों ने विरोध किया. अपना विरोध जाहिर करने के लिए सोमवार को व्यापारी मणिकार्णिका घाट पर जल समाधि ली.

Char Dham pilgrims
जल समाधि

By

Published : May 16, 2022, 3:17 PM IST

Updated : May 16, 2022, 3:51 PM IST

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा पर बिना पंजीकरण के आ रहे यात्रियों (Char Dham pilgrims) को वापस भेजने के विरोध में उत्तरकाशी के होटल कारोबारी सोमवार को मणिकार्णिका घाट पर जल समाधि लेने (Traders protest in Uttarkashi) पहुंचे. जैसे ही व्यापारी जल समाधि लेने भागीरथी नदी में उतरे जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें ऐसा करने से रोका.

जल समाधि की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस के जवान भी मौके पर तैनात रहे. इस बीच गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान (Gangotri MLA Suresh Chauhan) और भटवाड़ी एसडीम चत्तर सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे और होटल कारोबारियों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

जल समाधि लेने पहुंचे होटल कारोबारी
पढ़ें- जरूरी खबर: बिना रजिस्ट्रेशन वाले चारधाम यात्री भेजे जा रहे वापस, होटल एसोसिएशन नाराज

होटल कारोबारियों ने विधायक के समक्ष सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल धामों में बिना पंजीकरण के आ रहे यात्रियों को दर्शन के लिए जाने देने की मांग की. विधायक को घेरते हुए कारोबारियों ने कहा कि सरकार बिना रजिस्ट्रेशन के धामों के दर्शन को पहुंच रहे यात्रियों को वापस लौटा कर न सिर्फ यात्रियों को मुश्किल में डाल रही है. बल्कि इससे यात्रा कारोबारियों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है.

उत्तरकाशी के कई होटल कारोबारियों की बुकिंग कैंसिल हुई है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि यदि आगे इसी तरह यात्रियों को रोका जाता है, तो दो दिन बाद गंगोत्री हाईवे पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी.

Last Updated : May 16, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details