उत्तरकाशी: जनपद मुख्यालय के सबसे नजदीक दयारा बुग्याल इन दिनों बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए है. दयारा बुग्याल से हिमालय की चांदी सी चमक रही चोटियां मन को अभिभूत कर रही है. इस खूबसूरती और बर्फ के रोमांच भरे ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने पर्यटक दयारा बुग्याल पहुंचने लगे हैं. पर्यटक बर्फ के रोमांच के साथ यहां की खूबसूरती का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
दयारा बुग्याल उत्तरकाशी जनपद से सड़क मार्ग से रैथल तक करीब 40 किमी और बारसू गांव तक करीब 50 किमी दूरी तय करके पहुंचा जा सकता है. उसके बाद रैथल से 9 और बारसू से 8 किमी पैदल ट्रैक कर करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे दयारा बुग्याल पहुंचते हैं. दयारा बुग्याल से 2 किमी पहले बरनाला बुग्याल भी पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है, जहां पर पर्यटक दयारा बुग्याल जाने से पूर्व एक दिन की कैम्पिंग का आनंद लेते हैं.