उत्तरकाशी:उत्तराखंड चारधाम यात्रा की शुरुआत 18 सितंबर से हो गई है, जिसके बाद से ही यात्रा के लिए देवस्थानम् बोर्ड की वेबसाइट पर ई-पास जारी किए जा रहे हैं. लेकिन यात्रा का प्रचार-प्रसार और व्यवस्थाओं की कमी के कारण चारधाम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि वह वैक्सीनेशन और अन्य फॉर्मेलिटी पूरी करके आ रहे हैं. यहां आकर देवास्थानम बोर्ड के ई-पास का पता लग रहा है. लेकिन उस पर भी स्लॉट उपलब्ध नहीं हो रहे हैं.
वहीं, होटल एसोसिएशन का कहना है कि यात्रियों की सीमित संख्या है, साथ ही यात्रियों को कई स्थानों पर परेशान होना पड़ रहा है. अगर सरकार नियमों में सरलीकरण नहीं होता है तो विश्व पर्यटन दिवस के दिन यात्रा से जुड़े होटलों को बंद करके विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू कर दी है. लेकिन यात्रा को लागू किए गए नियमों की पूरी जानकारी यात्रियों को उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है. कोलकाता से आए यात्री ने बताया कि वह इतनी दूर से चारधाम यात्रा के लिए यमुनोत्री धाम के लिए बड़कोट दोबाटा पहुंचे, पहुंचने के बाद देवास्थानम् बोर्ड का पास नहीं है. अब पहले ई-पास बनाना होगा.