उत्तरकाशी:आराकोट बंगाण क्षेत्र के सीमांत कोठीगाड़ में बीते अगस्त महीने में आपदा ने इस कदर कहर बरपाया था कि कई ने आशियानें तो कई लोगों ने अपना जमा व्यवसाय खो दिया था. वहीं पर्यटन विभाग अब इस ओर ध्यान देकर मदद करने का प्रयास कर रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से जहां क्षेत्र के चाईंशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए युवाओं और बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया.
बता दें कि प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित आराकोट बंगाण क्षेत्र के कोठीगाड़ और चाईंशील बुग्याल को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक खाका तैयार किया है. इस योजना के तहत जहां चाईंशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग की संभावनाओं को बढ़ा कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा. वहीं कोठीगाड़ के आपदा प्रभावित गांव में होमस्टे शुरू कर स्थानीय ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.