उत्तरकाशी: उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसने पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तरकाशी में बुधवार को कोरोना के दो नए मामले आए थे. एक मरीज की उम्र 38 साल बताई जा रही है जो मेरठ से आया था. दूसरा मरीज 29 साल का है जो मुम्बई से आया था. उत्तरकाशी में अभीतक कुल चार मामले सामने आ चुके हैं.
जिला प्रशासन का कहना है कि चार मरीजों के सैंपल उत्तरकाशी जिला अस्पताल से ऋषिकेश एम्स भेजे गए थे. एक युवक का सैंपल एम्स ओपीडी से भेजा गया था. इसको मिलाकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. एतियाहत के तौर पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गांवों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है, ताकि उनका भी सैंपल भेजा जा सके.