उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में कोरोना के चार मरीज - कोरोना मरीज उत्तरकाशी

बुधवार को उत्तरकाशी में कोरोना के दो नए मामले मिले थे. अब पुलिस-प्रशासन इन दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उत्तरकाशी जिले में अब कोरोना के मरीजों की संख्या चार हो गई है.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी

By

Published : May 21, 2020, 10:22 AM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसने पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तरकाशी में बुधवार को कोरोना के दो नए मामले आए थे. एक मरीज की उम्र 38 साल बताई जा रही है जो मेरठ से आया था. दूसरा मरीज 29 साल का है जो मुम्बई से आया था. उत्तरकाशी में अभीतक कुल चार मामले सामने आ चुके हैं.

जिला प्रशासन का कहना है कि चार मरीजों के सैंपल उत्तरकाशी जिला अस्पताल से ऋषिकेश एम्स भेजे गए थे. एक युवक का सैंपल एम्स ओपीडी से भेजा गया था. इसको मिलाकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. एतियाहत के तौर पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गांवों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है, ताकि उनका भी सैंपल भेजा जा सके.

पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 15 नए पॉजिटिव मिले, 126 पहुंचा आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक मरीज ऋषिकेश एम्स से भागे युवक के साथ ही उत्तरकाशी लौटा था. डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इस समय 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। एक युवक का सैंपल ऋषिकेश ओपीडी से भेजा गया था, इसलिए उसे देहरादून में ही गिना जा रहा है. जबकि अन्य 4 पॉजिटिव मरीजों के सैंपल उत्तरकाशी जिला अस्पताल से भेजे गए थे. इसमें से पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के सैंपल की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details