उत्तरकाशी: साल 2012-13 की आपदा में जिला मुख्यालय का तिलोथ पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. आपदा के 8 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इस पुल का निर्माण नहीं हो सका है. हालांकि साल 2015 में पुल के एबटमेंट का निर्माण शुरू किया गया था. इस एबटमेंट के निर्माण में ठेकेदार को बार-बार बदला गया, लेकिन अब तक पुल का एक भी एबटमेंट नहीं तैयार हो पाया है, जबकि कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने अक्टूबर 2021 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
दरअसल, जिलाधिकारी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित तिलोथ पुल चारधाम यात्रा और सामरिक नजरिए से भी जिले की एक बड़ी आबादी के आवागमन का मुख्य साधन है. साल 2012-13 में आई आपदा में पुल का आधा हिस्सा बह गया था. 8 साल बीतने के बावजूद भी इस पुल का निर्माण आज तक अधर में लटका हुआ है. हालांकि लोनिवि ने साल 2015 में करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण शुरू तो किया, लेकिन 6 साल बीतने के बाद भी इस पुल के एक भी एबटमेंट का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है, जिसका निर्माण इसी लागत के अंतर्गत ही होना था.
ये भी पढ़ें: सोमवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे नेता प्रतिपक्ष, 27 जुलाई को गणेश गोदियाल की ताजपोशी