उत्तरकाशी: जनपद का तिलोथ पुल शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते दिनों-दिन जर्जर होता जा रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों सहित सैकड़ों स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली बच्चे हर दिन जान हथेली पर रखकर इस पुल को पार करने के लिए मजबूर हैं. करीब 6 सालों से अधर में लटका ये पुल कभी भी किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकता है.
बता दें कि साल 2012-13 की आपदा में तिलोथ पुल का बड़ा हिस्सा बह गया था. जिसके बाद लोकनिर्माण विभाग ने पुल के आधे हिस्से में वैली ब्रिज बनाकर पैदल और दोपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई थी. मगर, कई साल बीत जाने के बाद भी इस पुल के स्थाई निर्माण के लिए कोई काम शुरू नहीं हो पाया है. विभाग की ओर से इसके एक तरफ बनाये गए एबेडमेंट को की बार-बार रिपेयर कर सरकारी धन की बर्बादी की जा रही है. हर साल अधिकारी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि इस पुल का निरीक्षण करते हैं.