उत्तरकाशी: उत्तराखंड में वन तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिस पर लगाम लगाना वन विभाग के लिए चुनौती साबित हो रहा है. ताजा मामला उत्तरकाशी का है. जहां तस्कर जंगल से काजल की लकड़ी के गुटखे निकाल कर ले आए. जिसकी वन महकमे को भनक तक नहीं लगी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी स्थित बैरियर पर एक वाहन की तलाशी ली गई. जहां वाहन से काजल की काठ के 200 गुटखे (कटोरे) बरामद किए गए. मामले में तीन लोगों को भी पकड़ा गया है. जिनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बरामद कटोरे की कीमत करीब 20 से 25 लाख रुपए आंकी जा रही है.
उत्तराखंड में कब थमेगी वन तस्करी? काजल की लकड़ी के साथ 3 गिरफ्तार, वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज - काजल की लकड़ी
Uttarkashi Kajal Wood Smuggler Arrest उत्तरकाशी में काजल की लकड़ी के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से काजल की काठ के 200 गुटखे बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए आंकी गई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 4, 2024, 5:11 PM IST
|Updated : Jan 4, 2024, 6:39 PM IST
उत्तरकाशी डीएफओ डीपी बलूनी ने बताया कि एसडीओ कन्हैया लाल और रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने सुबह करीब 5 बजे गंगोरी बैरियर पर चेकिंग के लिए एक वाहन को रोका. चेकिंग के दौरान वाहन से काजल की लकड़ी के 200 कटोरे मिले. हालांकि, इन कटोरों को अभी तराशा नहीं गया था. जो अभी गुटखे के रूप में थे, जिसे वन विभाग ने कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही प्रतिबंधित लकड़ी ले जा रहे ऋषि लाल पुत्र सुरेंद्र लाल, सोहन लाल पुत्र प्यारे लाल निवासी गुमानीवाला (ऋषिकेश) और उज्जन सिंह पुत्र ललित निवासी धारापुरी (नेपाल) को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः₹14 लाख की काजल की लकड़ी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार में पेड़ों पर चली आरियां
फिलहाल, तीनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. डीएफओ डीपी बलूनी ने बताया कि इससे पहले भी वन विभाग की टीम ने कई बार प्रतिबंधित काजल की लकड़ी पकड़ी है. वन विभाग रात दिन बैरियर पर चैकिंग अभियान चला रहा है. इधर, एसडीओ कन्हैया लाल ने बताया कि आरोपी भटवाड़ी ब्लॉक के सौरा और सारी के जंगलों से प्रतिबंधित काजल लकड़ी लेकर आ रहे थे. गौर हो कि कागज की लकड़ी के कटोरे आदि तैयार किए जाते हैं. जिसे नेपाल और चीन तक पहुंचाया जाता है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी डिमांड होती है.