उत्तरकाशी:जिला पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिला पंचायत कार्यालय उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश के बाद गढ़वाल आयुक्त को वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने को कहा गया है. उसके बाद गढ़वाल आयुक्त ने डीएम उत्तरकाशी को जांच के निर्देश दिए. डीएम के निर्देश पर सीडीओ इस मामले की जांच कर रहे हैं.
जांच के चलते जिला पंचायत के तीन अनुभाग सीज कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य जखोल हाकम सिंह रावत ने गत 1 नवंबर को मुख्यमंत्री को जिला पंचायत उत्तरकाशी में वित्तीय अनियमितताओं की लिखित शिकायत की थी. उसके बाद सीएम कार्यालय से गढ़वाल आयुक्त को इसकी सघन जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए. उसके बाद गढ़वाल आयुक्त की ओर से डीएम को इसकी जांच के निर्देश दिए गए.