उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-चीन सीमा से लापता तीन पोर्टरों की मौत, मातली कैंप लाए गए शव - लापता तीन पोर्टरों के शव बरामद

भारत-चीन सीमा पर लापता तीन पोर्टरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पोर्टर आईटीबीपी गश्ती दल के साथ सीमा पर गए थे. आईबीपीपी के जवानों ने तीन पोर्टरों के शवों को लेकर मातली कैंप पहुंची है. जहां नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.

Uttarkashi
Uttarkashi

By

Published : Oct 21, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 4:15 PM IST

उत्तरकाशी: भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लापता तीन पोर्टरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पोर्टर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) गश्ती दल के साथ सीमा पर गए थे. पोर्टरों के शव आइटीबीपी की नीला पानी चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर सीमा की ओर बर्फ में दबे मिले.

आईटीबीपी के तीनों मृतकों पोर्टर्रो के नाम संजय सिंह (24) पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम नाल्ड,पोस्ट ऑफिस गंगोरी उत्तरकाशी, राजेंद्र सिंह (25) पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम (स्युना) सिरोर, पोस्ट ऑफिस नेताला उत्तरकाशी, दिनेश चौहान (23) पुत्र भरत सिंह चौहान निवासी ग्राम/ पोस्ट ऑफिस पाटा उत्तरकाशी है.

मातली कैंप लाए गए शव.

बता दें कि 15 अक्टूबर को ITBP की गश्त एलआरपी टीम के साथ तीन पोर्टर भारत-चीन नीलापानी अंतरराष्ट्रीय सीमा के लिए रवाना हुए थे. गश्त के बाद टीम वापस लौटी. टीम के साथ पोर्टर भी वापस लौट रहे थे, लेकिन 17 अक्टूबर को बर्फबारी होने के कारण पोर्टर आईटीबीपी की टीम से बिछड़ गए. इन पोर्टरों को 18 अक्टूबर को वापस नीलापानी स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस की चौकी पर लौटना था.

प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें:रामगढ़: मलबे में दबे 9 मजदूरों के शवों को निकालने का प्रयास जारी, दूसरे दिन नहीं मिली सफलता

वहीं, आईटीबीपी की टीम ने पोर्टरों को तलाश करने के लिए 18 और 19 अक्टूबर को राहत-बचाव अभियान चलाया. अन्य पांच पोर्टरों को भी उन्हें ढूंढने के लिए भेजा गया, लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं लग पाया. उसके बाद ITBP ने बीती मंगलवार देर शाम राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से हेली रेस्क्यू के लिए मदद मांगी, लेकिन आपदा प्रबंधन के पास इस तरह के हेलीकॉप्टर नहीं हैं जो चार हजार से लेकर साढ़े चार हजार मीटर तक की ऊंचाई पर रेस्क्यू कर सकें.

कैंप लाए गए शव: आईबीपीपी के जवानों ने तीन पोर्टरों के शवों को लेकर मातली कैंप पहुंची है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर के जरिए तीनों शव को कैंप तक लाया गया है. जहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है. वहीं मातली में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत सहित बड़े नेताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उत्तरकाशी में बर्फबारी के दौरान मरे ITBP के पोर्टरों संजय सिंह, राजेन्द्र सिंह और दिनेश चौहान के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि युवा रोजगार के लिए बॉर्डर गए थे. ऐसे में प्रदेश सरकार इनके परिवार को 10-10 लाख की सहायता राशि दे और इसके साथ ITBP की मृतक आश्रितों को नौकरी दे.

Last Updated : Oct 21, 2021, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details