उत्तरकाशीः गंगोरी-डोडीताल मोटर मार्ग पर भंकोली के समीप अगोड़ा से आ रहा एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF मौके पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया. घटना के मुताबिक, वाहन में तीन लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो चुकी है.
रविवार की दोपहर गंगोरी-डोडीताल मोटर मार्ग पर भंकोली के समीप अगोड़ा से आ रहा एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. घटना में वाहन सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.