उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarkashi fire: बड़कोट के राना गांव में तीन घरों में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

बड़कोट क्षेत्र के राना गांव में बीती देर रात तीन घरों में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग में तीन घरों का पूरा सामान जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से क्षति का आकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Uttarkashi
Uttarkashi

By

Published : Jan 31, 2023, 12:10 PM IST

तीन घरों में लगी आग

उत्तरकाशी:जनपद में बड़कोट तहसील क्षेत्र के राना गांव में तीन घरों में आग लग गई. सूचना पाकर रात में ही पुलिस व फायर सर्विस की टीम घटना स्थल पर पहुंची, जिसने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. गनीमत यह रही कि अग्निकांड में कोई जन व पशुहानि नहीं हुई है. फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

उत्तरकाशी में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. गांव के मुकेश पंवार ने बताया कि सोमवार की रात गांव के एक घर में अचानक आग भड़क गई. देखते ही देखते तीन घर आग की चपेट में आ गए. सूचना मिलने पर अग्निशमन का वाहन भी पहुंच गया था. इससे पहले गांव के लोग भी आग बुझाने में जुटे हुए थे. काफी मशक्कत करने के बाद तीन घरों में रखा सामान जलकर राख हो गया. दमकल कर्मियों ने तीन अन्य मकानों को आग लगने से बचा लिया.
ये भी पढ़ें-Factory Fire: पंखा बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, चार कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

इस भीषण अग्निकांड में राजेंद्र सिंह, सोवेंदर सिंह, भरत सिंह के मकान जल कर खाक हो गये हैं. जबकि एक अन्य मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि लोग शॉर्ट सर्किट को भी आग लगने का कारण मान रहे हैं. गांव के मुकेश पंवार ने तहसील प्रशासन से क्षति का आकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-Bank Fraud with Farmer: SBI की ब्रांच में किसान से एक लाख रुपए की ठगी, चोर ने बड़ी सफाई से उठाए पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details