उत्तरकाशी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले की बड़कोट तहसील के अंतर्गत सभी बाजारों में सोमवार रात्रि 8 बजे से आगामी 23 जुलाई की रात्रि 8 बजे तक लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं के अलावा कोई भी दुकान या वाहन नहीं चलेंगे. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया.
बीते दो दिनों में बड़कोट में दो कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद बड़कोट एसडीएम सहित सीओ पुलिस, नगरपालिका अध्यक्ष और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में बड़कोट तहसील के अंतर्गत बड़कोट, नौगांव, खरादी, डामटा, बर्निगाड़ बाजार में आगामी तीन दिन तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रखने का फैसला लिया गया. इस दौरान आपातकालीन वाहनों को छोड़ कोई भी वाहन नहीं चलेंगे.