उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़े केस, बड़कोट तहसील के बाजारों में तीन दिन का लॉकडाउन

जिले की बड़कोट तहसील के अंतर्गत सभी बाजारों में सोमवार रात्रि 8 बजे से आगामी 23 जुलाई की रात्रि 8 बजे तक लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं के अलावा कोई भी दुकान नहीं खुलेगी और वाहन नहीं चलेंगे. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया.

etv bharat
कोरोना संक्रमण बढ़ने पर बड़कोट तहसील के बाजारों में तीन दिनों का लॉकडाउन

By

Published : Jul 21, 2020, 7:50 AM IST

उत्तरकाशी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले की बड़कोट तहसील के अंतर्गत सभी बाजारों में सोमवार रात्रि 8 बजे से आगामी 23 जुलाई की रात्रि 8 बजे तक लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं के अलावा कोई भी दुकान या वाहन नहीं चलेंगे. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया.

बीते दो दिनों में बड़कोट में दो कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद बड़कोट एसडीएम सहित सीओ पुलिस, नगरपालिका अध्यक्ष और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में बड़कोट तहसील के अंतर्गत बड़कोट, नौगांव, खरादी, डामटा, बर्निगाड़ बाजार में आगामी तीन दिन तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रखने का फैसला लिया गया. इस दौरान आपातकालीन वाहनों को छोड़ कोई भी वाहन नहीं चलेंगे.

ये भी पढ़ें:देव क्यारा बुग्याल में दिखती है प्रकृति की अनमोल छटा, सरकार ने भी ट्रैक ऑफ द इयर से नवाजा

वहीं दूसरी और उत्तरकाशी जनपद में सोमवार को 10 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद डीएम डॉ. आशीष चौहान ने देर शाम जनपद मुख्यालय के अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें व्यापार मंडल ने जनपद मुख्यालय के बाजार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने का प्रस्ताव दिया. वहीं जिलाधिकारी ने नगर और शहरी क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details