उत्तरकाशी: रामलीला मैदान में आयोजित मंगसीर बग्वाल में मुख्य बग्वाल का आयोजन किया गया. इसमें ओपन पुरुष वर्ग की रस्साकसी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही. प्रतियोगिता में छह टीमों ने प्रतिभाग किया. इनमें आईटीबीपी की टीम विजेता और सेना की टीम उप विजेता रही. सेना के बैंड के साथ वीरभड़ जीतू बगड़वाल व नरु बिजोला की वेशभूषा में सजे कलाकारों के साथ भव्य सांस्कृतिक यात्रा निकाली गई. रामलीला मैदान में रासों और भैलू नृत्य कर बग्वाल मनाई गई.
मंगसीर बग्वाल मेला संपन्न: अनघा फाउंडेशन की ओर से आयोजित मंगसीर बग्वाल के तीसरे और अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जौनसार, बावर व मोरी पर्वत क्षेत्र के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. इस दौरान बग्वाल में रस्साकसी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही. प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया. प्रतियोगिता में कल्चर क्लब, बाड़ाहाट, सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ व गंगोत्री फिजिकल एकेडमी की टीमों ने प्रतिभाग किया. फाइनल में पहुंची आईटीबीपी और सेना की टीम के बीच तीन राउंड खेले गए. जिसमें दोनों ही टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली.
रस्साकसी में आईटीबीपी ने सेना को हराया: पहले व दूसरे राउंड में दोनों ही टीमों ने एक-एक अंक प्राप्त कर बराबरी की. तीसरे और आखिरी राउंड में आईटीबीपी के हिमवीर सेना के जवानों पर भारी पड़े. इसके बाद सेना के बैंड की धुन के साथ कंडार देवता मंदिर से वीरभड़ जीतू बगड़वाल व नरु बिजोला की वेशभूषा में सजे कलाकारों के साथ भव्य सांस्कृतिक यात्रा निकाली गई. यात्रा भैरव चौक, विश्वनाथ चौक और फिर कोर्ट रोड व हनुमान चौक होकर रामलीला मैदान पहुंची. इस दौरान कलाकारों ने चौक-चौराहों पर सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. इसके बाद रामलीला मंच पर आरजे काव्य व हिमाचली गायक ऋषि भारद्वाज ने अपने लोकगीतों से समां बांधा. देर रात तक रामलीला मैदान में रासो व भैलू नृत्य खेलकर बग्वाल मनाई गई.