उत्तरकाशी: जिला अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां कोविड केयर सेंटर से 3 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. इसके बाद सभी के पड़ोसियों ने इसका खासा विरोध किया. लोगों ने जब मामले की सूचना प्रशासन को दी तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद प्रशासन की टीम तीनों संक्रमितों को वापस अस्पताल ले आई.
दरअसल, 23 जून को एक युवक की कोरोना रिपोर्ट सैंपलिंग के बाद पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा एक दंपति की रिपोर्ट ट्रयू नेट में पॉजिटिव पाई गई थी. डॉक्टरों ने गुरुवार की शाम को जिला अस्पताल के कोविड-19 केयर सेंटर से तीनों कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया. पड़ोस के लोगों ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम सभी संक्रमितों को वापस अस्पातल ले आई. वहीं, डीएम ने सीएमओ और सीएमएस को, तैनात डॉक्टरों से सपष्टीकरण मांगने को कहा है. साथ ही मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.