उत्तरकाशी: उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत एक अन्य मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इसी मामले में चार दिन पहले उत्तर प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सितम्बर माह में तीन युवकों ने केंद्रीय और उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ज्ञानशू निवासी बृजेश लाल से 9 लाख रुपए लिए थे. रुपए लेने के बाद आरोपियों ने न तो बृजेश की नौकरी लगवाई और न ही बाद में उसके रुपए वापस किए. बृजेश ने आखिर में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.