उत्तरकाशी:भटवाड़ी विकासखण्ड के लोक निर्माण विभाग के बेलदार से मारपीट का मामला सामने आया है. मंगलवार को द्वारी-रैथल मार्ग पर डामरीकरण के दौरान मजदूरों ने बेलदार लक्ष्मण सिंह पंवार के साथ मारपीट की. मारपीट में बेलदार को गंभीर चोटें आई है.
लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर तकदीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है कि मंगलवार को द्वारी-रैथल मार्ग पर 12 मजदूरों ने PWD के बेलदार लक्ष्मण सिंह पंवार के साथ मारपीट की है. बताया जा रहा है कि मजदूरों के साथ बेलदार की किसी बात पर बहस हो गई थी, जिसको लेकर मजदूरों ने बेलदार की पिटाई कर दी.