उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मजदूरों ने बेलदार के साथ की मारपीट, अस्पताल में भर्ती - उत्तरकाशी न्युज

उत्तरकाशी में लोक निर्माण विभाग के बेलदार से मजदूरों ने मारपीट की है. मारपीट में बेलदार को गंभीर चोटें आई है. बेलवाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

the-laborers-beat-up-the-beldar-admitted-the-injured-beldar-to-the-hospital
मजदूरों ने बेलदार के साथ की मारपीट, घायल बेलदार को अस्पताल में भर्ती कराया

By

Published : Jun 8, 2021, 8:02 PM IST

उत्तरकाशी:भटवाड़ी विकासखण्ड के लोक निर्माण विभाग के बेलदार से मारपीट का मामला सामने आया है. मंगलवार को द्वारी-रैथल मार्ग पर डामरीकरण के दौरान मजदूरों ने बेलदार लक्ष्मण सिंह पंवार के साथ मारपीट की. मारपीट में बेलदार को गंभीर चोटें आई है.

लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर तकदीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है कि मंगलवार को द्वारी-रैथल मार्ग पर 12 मजदूरों ने PWD के बेलदार लक्ष्मण सिंह पंवार के साथ मारपीट की है. बताया जा रहा है कि मजदूरों के साथ बेलदार की किसी बात पर बहस हो गई थी, जिसको लेकर मजदूरों ने बेलदार की पिटाई कर दी.

पढ़ें-हरिद्वार में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे

मारपीट की सूचना मिलने पर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घायल बेलदार को उपचार के लिए पीएचसी भटवाड़ी पहुंचाया. राजस्व उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नाथ ने बताया कि PWD के जेई की तरफ से उनके कर्मचारी के साथ मारपीट की तहरीर दी गई है. उन्होंने बताया कि कर्मचारी को मेडीकल के लिए भेजा गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details