उत्तरकाशी:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा समापन की ओर है. इसकी शुरुआत गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के साथ हो चुकी है. ऐसे में आज शुक्रवार को गंगोत्री धाम के कपाट विधि विधान के साथ अगले 6 माह के लिए बंद हो गए हैं.
बता दें कि अन्नकूट पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट आज सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर विधिविधान के साथ बंद किये गए हैं. इसके साथ ही मां गंगा की उत्सव डोली भोगमूर्ति के साथ शुभ बेला पर मुखबा गांव के लिए रवाना हुई. वहीं, मां गंगा की डोली आज मार्कण्डेय स्थित भगवती के मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी. उसके बाद कल शनिवार को भैयादूज के मौके पर मां गंगा की भोगमूर्ति उत्सव डोली के साथ मुखबा गांव के लिए रवाना होगी.