उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में मौजूद है बाबा काशी विश्वनाथ का मंदिर, यहां 'त्रिशूल रूप' में विराजमान हैं मां दुर्गा - Baba Kashi Vishwanath's Temple in Uttarakhand

उत्तरकाशी के बाबा काशी विश्वनाथ द्वादस ज्योतरिलिंग के रूप में यहां विराजमान हैं. कहा जाता है कि कलयुग में जो भी भगवान शिव की भूमि पर जन्म लेता है, वह मोक्ष को प्राप्त होता है.

temple-of-baba-kashi-vishwanath-is-in-uttarkashi
उत्तरकाशी में मौजूद है बाबा काशी विश्वनाथ का मंदिर

By

Published : Feb 20, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 9:26 PM IST

उत्तरकाशी: बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर विश्व में दो ही स्थानों पर मौजूद हैं. जिनमें पहला मंदिर बनारस तो दूसरा उत्तरकाशी में स्थित है. पुराणों में उल्लेख है कि कलयुग में भगवान काशी विश्वनाथ स्वयंभू लिंग के रूप में उत्तरकाशी में विराजमान हैं. मान्यता है कि यहां जो भी भक्त वरुणावत की तलहटी में बसे बाबा काशी विश्वनाथ की सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है उसकी हर मनोकामना को पूर्ण होती है.

उत्तरकाशी में मौजूद है बाबा काशी विश्वनाथ का मंदिर

उत्तरकाशी में मौजूद बाबा काशी विश्वनाथ को औघड़ दानी भी कहा जाता है. उत्तरकाशी में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान का स्वयंभू लिंग दक्षिण दिशा की ओर झुका हुआ है. साथ में मां शक्ति का त्रिशूल भी भगवान शिव के साथ है.

पढ़ें-बदहाली की दास्ता बयां कर रहा मालवीय पार्क, कभी था कोटद्वार की शान

इदम काशी तदम काशी मतभेद पुरी वर्जियते, स्कंद पुराण के केदारखंड में उल्लेख है कि बनारस भगवान शिव की प्राचीन काशी मानी जाती है. वहीं भगवान शिव ने कहा था कि कलयुग में हिमालय के वरुणावत पर्वत की तलहटी में वरुणा और अस्सी गंगा के मध्य गंगा के किनारे विराजमान रहेंगे. इसलिए कलयुग में उत्तर की काशी उत्तरकाशी का अपना एक विशेष महत्व है.

पढ़ें-महिला ने BDO पर लगाये गंभीर आरोप, DM और महिला सशक्तिकरण विभाग को भेजा शिकायती पत्र

बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी का कहना है कि बाबा काशी विश्वनाथ द्वादस ज्योतरिलिंग के रूप में उत्तरकाशी में विराजमान हैं. मान्यता है कि कलयुग में जो भी भगवान शिव की भूमि पर जन्म लेता है, वह मोक्ष को प्राप्त होता है.

पढ़ें-प्रभारी सचिव ने PRD जवानों के वेतन में बढ़ोत्तरी के दिए आदेश, 1 जनवरी 2020 से होगा लागू

पुराणों के अनुसार जो भी नव दम्पति हर दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए आराधना करते हैं बाबा उनके जीवन को सुख समृद्धि से भर देते हैं. महंत अजय पुरी ने बताया कि जिन लोगों को संतान प्राप्ति नहीं होती उनके लिए भी एक विशेष दिन रखा गया है. इस दिन बाबा की भक्ति करने से सन्तान प्राप्ति होती है.

Last Updated : Feb 20, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details