पिथौरागढ़/उत्तरकाशी/चंपावतः उत्तराखंड में विभिन्न जगहों पर महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य झांकी और कलश यात्रा निकाली गई. जबकि, कई स्थानों पर शिव महोत्सव और मेले का आयोजन किया. इस दौरान शिव-पार्वती, गणेश, राम सीता समेत अन्य झांकी के साथ शिव बारात आकर्षण का केंद्र रही. उधर, उत्तरकाशी में स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल दमाऊ की थाप पर लोकनृत्य किया.
पिथौरागढ़
शिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. धारचूला में भी महाशिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस मौके पर धारचूला में तीन दिवसीय शिव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जहां विभिन्न समुदाय के लोगों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक झांकियां निकाली.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व, बारिश के बावजूद मंदिरों में लगी लंबी लाइन