उत्तरकाशी:साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध को 50 साल पूरे हो चुके हैं. भारतीय सेना इसे स्वर्णिम विजय वर्ष के तौर पर मना रही है. देश में आर्मी की ओर से चार मशाल यात्राएं निकाली गईं हैं. सेना की मशाल यात्रा शुक्रवार को उत्तरकाशी पहुंची. मशाल का स्वागत शहीद पार्क में डीएम मयूर दीक्षित, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और पूर्व सैनिक संगठन के पूर्व सैनिकों ने स्वागत किया. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
विजय मशाल यात्रा उत्तरकाशी पहुंचने पर भारत-पाक युद्ध में शहीद गार्ड्समैन सुंदर सिंह की पत्नी अमरा देवी को सम्मानित किया. साथ ही उनके इस बलिदान को याद किया गया कि अमरा देवी ने कभी अपने शहीद पति की शक्ल ही नहीं देखी और आज भी उन्हें अपने शहीद पति का चेहरा याद नहीं है.