उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगसः उत्तरकाशी में मिला संदिग्ध मरीज, एम्स ऋषिकेश रेफर - उत्तरकाशी समाचार

उत्तरकाशी में ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मिला है. मरीज की आंखों में सूजन की शिकायत है. फिलहाल मरीज को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया है.

Uttarkashi
उत्तरकाशी

By

Published : May 19, 2021, 6:56 AM IST

उत्तरकाशी:कोविड की दूसरी लहर के साथ अब ब्लैक फंगस बीमारी का प्रकोप देश के साथ ही प्रदेश में भी बढ़ रहा है. पहाड़ी जिलों में भी ब्लैक फंगस का असर दिखने लगा है. उत्तरकाशी जिला अस्पताल में ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मिला है. डॉक्टरों के मुताबित मरीज की आंखों में सूजन की शिकायत है, साथ है देखने में परेशानी हो रही है. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद संदिग्ध मरीज को हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना ने छीनी 'खुशियां', सड़क पर सब्जी बेचने को मजबूर 7 साल की बच्ची

अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसडी सकलानी ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को एक संदिग्ध मरीज सामने आया. जिसकी आंखों में सूजन की शिकायत थी. उसे देखने में भी परेशानी हो रही थी. यह मरीज अभी कुछ दिन पहले ही कोविड से ठीक होकर घर लौटा है. डॉ. सकलानी ने बताया कि मरीज की प्रारम्भिक जांच के बाद उसे मैक्स अस्पताल रेफर किया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स भेज दिया. फिलहाल मरीज के डायग्नोसिस और बायोप्सी टेस्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details