उत्तरकाशीःएशिया के सबसे बड़े बांधों में शुमार टिहरी डैम के किनारे 234 किमी लंबी रिंग रोड निर्माण होना है. इससे पहले रिंग रोड के लिए फिजिबिलिटी यानी व्यवहार्यता का सर्वे होगा. लोक निर्माण विभाग चंबा ने इस सर्वे के लिए करीब 70 लाख रुपए बजट की मांग की थी. जिसमें से विभाग को 40 लाख रुपए जारी हो गए हैं. वहीं, सर्वे के लिए निविदा के बाद अनुबंध प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि टिहरी झील के किनारे रिंग रोड निर्माण से पर्यटन गतिविधियों को पंख लगेंगे.
दरअसल, टिहरी बांध झील को पर्यटन के विश्व मानचित्र पर लाने के लिए राज्य सरकार ने मेगा प्रोजेक्ट तैयार किया है. जिसके तहत झील किनारे करीब 234 किमी लंबी रिंग रोड बनाए जाएगी. जिसमें झील किनारे पहले से निर्मित ऑल वेदर और पुरानी 197.6 किमी सड़क को भी शामिल किया गया है. रिंग रोड निर्माण के लिए जहां पुरानी 197 किमी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःटिहरी डैम से बदल रही भौगोलिक स्थिति, नजदीक आ रहे पहाड़, मूवमेंट ने बढ़ाई ग्रामीणों की बेचैनी