उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैराग्ला‌इडिंग से दयारा बुग्याल के साथ हिमालय का कर सकेंगे दीदार, सफल परीक्षण से लोग खुश - Successful trial of motor paragliding in Natin

उत्तरकाशी में पैदल ट्रैक से दयारा बुग्याल (Uttarkashi Dayara Bugyal) पहुंचने में असमर्थ पर्यटक मोटर पैराग्ला‌इडिंग से दयारा बुग्याल के साथ हिमालय का दीदार कर सकेंगे. ग्राम पंचायत नटीण की पहल पर हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हासा) ने नटीण गांव में मोटर पैराग्लाइडिंग का सफल परीक्षण किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 1, 2022, 12:56 PM IST

उत्तरकाशी:उत्तराखंड में पर्यटन (Uttarakhand Tourism) की अपार संभावनाएं हैं, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलते हैं. वहींपैदल ट्रैक से दयारा बुग्याल (Uttarkashi Dayara Bugyal) पहुंचने में असमर्थ पर्यटक मोटर पैराग्ला‌इडिंग से दयारा बुग्याल के साथ हिमालय का दीदार कर सकेंगे. ग्राम पंचायत नटीण की पहल पर हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हासा) ने नटीण गांव में मोटर पैराग्लाइडिंग का सफल परीक्षण किया है. जिसके बाद मोटर पैराग्लाइडिंग के मानकों के अनुसार यहां जमीन तलाशने का काम शुरू हो गया है.

पैराग्लाइडिंग का सफल परीक्षण:गौर हो कि समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित पर्यटन स्थल दयारा बुग्याल (हरी घास के मैदान) की सैर के लिए प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन सड़क से 9 किमी की पैदल दूरी और खड़ी चढ़ाई के चलते कई लोग बुग्याल नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे पर्यटकों को ध्यान में रखने के साथ ग्राम पंचायत नटीण ने गांव को पैराग्लाइडिंग का हब बनाने के लिए पहल की है. ग्राम प्रधान नटीण (village head natin) महेंद्र पोखरियाल ने बताया कि नटीण गांव में पैराग्लाइ‌डिंग (Uttarkashi Paragliding) की असीम संभावनाए हैं. इन्हीं संभावनाओं को जमीन पर उतारने के लिए हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स एसो‌सिएशन (Himalayan Aero Sports Association) ने गांव में मोटर पैराग्लाइडिंग का सफल परीक्षण किया है.
पढ़ें-भीमताल में अब नए नियमों के तहत होगी पैराग्लाइडिंग, व्यवसायियों ने कहा जल्द शुरू करें

पैराग्लाइडिंग से होंगे कई फायदे:उन्होंने बताया कि पैराग्लाइडिंग शुरू होती है तो पर्यटक दयारा बुग्याल के साथ कुश कल्याण, जौराई बुग्याल, सहस्त्रताल व खेड़ातााल सहित हिमालय की चोटियों का दीदार कर सकेंगे. हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव विनय सिंह ने बताया कि कि सफल परीक्षण के बाद यहां मोटर पैराग्लाइडिंग के लिए 200 मीटर व्यास वाली जमीन लीज पर ली जाएगी. जिसके बाद करीब सालभर के अंदर यहां मोटर पैराग्लाइडिंग शुरू हो जाएगी. हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स एसो‌सिएशन के सचिव विनय सिंह ने बताया कि नटीण गांव में मोटर पैराग्लाइडिंग शुरू होने से कई लाभ होंगे. उन्होंने बताया कि सड़क से दूर गांवों में निशुल्क दवाइयों के साथ डॉक्टर को पहुंचाने, सर्च एंड रेस्क्यू, पर्यावरण संरक्षण के लिए बीजों का छिड़काव करने एवं यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का भी काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details