उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए चढ़ना पढ़ रहा पहाड़, हिमाचल प्रदेश के भरोसे छात्र - online education

उत्तरकाशी जनपद के सीमान्त बंगाण क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को अपने घर से 10 से 12 किमी दूर कोटाधार की पहाड़ी पर जाना पड़ रहा है, जहां पर वह पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के मोबाइल नेटवर्क से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.

uttarakhand news
हिमाचल प्रदेश के नेटवर्क के भरोसे छात्र

By

Published : May 9, 2020, 9:47 PM IST

Updated : May 10, 2020, 8:40 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद के सीमान्त बंगाण क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को अपने घर से 10 से 12 किमी दूर कोटाधार की पहाड़ी पर जाना पड़ रहा है, जहां पर वह पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के मोबाइल नेटवर्क से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के भरोसे छात्र.

Etv Bharat की रिपोर्ट में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से बंगाण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं अपने घर से दूर पहाड़ी पर बैठकर ऑनलाइन शिक्षा ले रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एक नेटवर्क है जो काम नहीं करता है, इसलिए छात्र-छात्राओं को यहां पहाड़ी पर आना पड़ रहा है, क्योंकि इस पहाड़ी पर पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश का मोबाइल नेटवर्क पकड़ता है.

स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

पढ़े-आर्सेनिक-30 को प्रमोट कर रहा आयुष मंत्रालय, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है दवा

वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. बंगाण क्षेत्र के लोग पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के नेटवर्क पर निर्भर रहते हैं. वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि आज पूरा देश डिजिटल बन रहा है, लेकिन उनका क्षेत्र आज भी संचार सेवा के मामले में आदिकाल में ही चल रहा है. इसी को लेकर क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने की मांग की है.

Last Updated : May 10, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details