उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: छात्र की मौत के बाद से गांव में तनाव, पुलिसबल तैनात - छात्र की मौत उत्तरकाशी

राजकीय इंटर कॉलेज में दो छात्रों के बीच हुई लड़ाई के कारण एक छात्र की मौत हो गई है. छात्र की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में स्कूल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है. घटना के विरोध में जिले के पुरोला में आज बाजार बंद रखे गये.

छात्र की मौत से गांव में तनाव.

By

Published : Sep 22, 2019, 4:37 PM IST

उत्तरकाशी:जिले के एक स्कूल में हुई मारपीट में छात्र की मौत हो गई है. जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं स्थिति को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है. छात्र की मौत से गुस्साए लोगों ने बाजार आज रविवार बंद रखा. वहीं ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

जानकारी के अनुसार बीती शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा नौ के दो छात्रों के बीच आपस में मारपीट हुई. जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए देहरादून के एक ले जाया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय व्यापारियों द्वारा बाजार बंद करवा दिया गया है.

पढ़ें-जहां शाम ढलते ही छलकते थे जाम, अब वहां कोई नहीं लेता शराब का नाम, जानिए क्यों ?

परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी पहले स्कूल प्रबंधन द्वारा पीड़ित परिवार को देनी चाहिए थी. साथ ही आरोप लगाया गया कि पुलिस को भी घटना की जानकारी नहीं दी गई. वहीं क्षेत्र में एसडीएम चत्तर सिंह के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम किसी भी अप्रिय स्थिती को संभालने के लिए मौके पर मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details