उत्तरकाशी:जिले के एक स्कूल में हुई मारपीट में छात्र की मौत हो गई है. जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं स्थिति को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है. छात्र की मौत से गुस्साए लोगों ने बाजार आज रविवार बंद रखा. वहीं ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
जानकारी के अनुसार बीती शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा नौ के दो छात्रों के बीच आपस में मारपीट हुई. जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए देहरादून के एक ले जाया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय व्यापारियों द्वारा बाजार बंद करवा दिया गया है.