उत्तराखंड

uttarakhand

यूं ही नहीं कोई बन जाता 'अपराजित' अपर्णा, जानें हौसलों की उड़ान की कहानी

By

Published : Sep 9, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 9:03 PM IST

आईपीएस अपर्णा कुमार साल 2002 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की पुलिस अधिकारी हैं. आईपीएस अपर्णा कुमार के नाम विश्व के सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने में शामिल हैं.

IPS Aparna Kumar
यूं ही नहीं कोई बन जाता ‘अपराजित’ अपर्णा

उत्तरकाशी:हौसलों में उड़ान हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किलें और ऊंची से ऊंची चोटियां भी छोटी नजर आती है. कुछ ऐसी ही कहानी आईपीएस अपर्णा कुमार की भी है, जो सेक्टर हेड क्वार्टर देहरादून भारतीय सीमा पुलिस बल में डीआईजी पद पर तैनात हैं. आईपीएस अपर्णा ने साल 2014 से एक ऐसे अभियान की शुरुआत की जिससे आज पूरा विश्व उनका लोहा मानता है.

आईपीएस अपर्णा कुमार के नाम विश्व के सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करना शामिल है. साथ ही उन्होंने आईटीबीपी में डेप्युटेशन के बाद उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी और जियोग्राफी साउथ पोल पर करीब 112 मीटर स्कीइंग कर नया कीर्तिमान भी हासिल किया है.

आईपीएस अपर्णा कुमार की हौसले की उड़ान.

आईपीएस अपर्णा कुमार साल 2002 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की पुलिस अधिकारी हैं. जिन्हें साल 2017 में केंद्रीय डेप्युटेशन पर आईटीबीपी में सेवा करने का मौका दिया गया. वर्तमान में आईपीएस अपर्णा कुमार भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में सेक्टर हेड क्वार्टर देहरादून में डीआईजी के पद पर तैनात हैं.

पढ़ें-रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

आईपीएस अपर्णा कुमार ने बताया कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली से पर्वतारोहण के बेसिक सहित अन्य कोर्स किये. उसके बाद साल 2014 में जब वह लखनऊ में तैनात थी तब पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक नये अभियान की शुरुआत की, जिसका लोहा पूरे विश्व मानता है.

आईपीएस अपर्णा कुमार

पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे

आईपीएस अपर्णा कुमार ने कहा कि साल 2014 में उन्होंने विश्व के सात महाद्वीपों की चोटियों के आरोहण का अभियान शुरू किया था. उसके बाद वर्ष 2017 में आईटीबीपी में आने के बाद उन्होंने साल 2019 के जनवरी महीने में जियोग्राफिक साउथ पोल का 112 मीटर स्कीइंग कर सफल आरोहण किया. वहीं, इसी साल जून महीने में उन्होंने एक और नया कीर्तिमान अपने नाम करते हुए उत्तर अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एनाली को फतह किया .

पढ़ें-श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं

अपर्णा कुमार ने कहा कि आज महिलाएं पर्वतारोहण में आगे आ रही हैं. वहीं, आईटीबीपी महिला पर्वतारोहियों को स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रही है. जो कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details