उत्तरकाशी: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह ही सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं, कोरोना की जारी इस जंग में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना रिटायरमेंट और शादी तक कैंसिल कर दी है और समाज की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं.
ईटीवी भारत ने कोरोना वारियर्स से की बातचीत. देश की रक्षा के लिए जिस तरह सरहद पर तैनात रहकर एक जवान देश की रक्षा करता है, उसी तरह देशभर के अस्पतालों में आज डॉक्टर एक बड़ी जंग लड़ रहे हैं. वहीं, हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे भी मौजूद हैं जो पर्दे के पीछे रहकर ही कोरोना से जारी इस जंग में अपना योगदान दे रहे हैं.
पढ़ें:लॉकडाउनः चंडीगढ़ में फंसे उत्तराखंड के युवाओं ने सीएम से मांगी मदद
उत्तरकाशी पुलिस लाइन में तैनात एसआई विमल किशोर पोखरियाल आज 31 मार्च को स्वास्थ्य कारणों के चलते रिटायर होने जा रहे थे. लेकिन, देशभर में जारी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग को देखते हुए एसआई विमल किशोर पोखरियाल ने अपने रिटायरमेंट को कैंसिल कर दिया. आज भी एसआई विमल किशोर अपनी ड्यूटी पर जाकर देश की सेवा कर इस जंग में अपना योगदान दे रहे हैं.
वहीं, दूसरे कोरोना वारियर एसपी पंकज भट्ट के गनर सुरेंद्र सिंह चौहान की शादी आगामी 15 अप्रैल को तय हुई थी. शादी के लिए करीब 1500 कार्ड भी बांटें जा चुके थे. लेकिन, सुरेंद्र सिंह चौहान ने कोरोना की जंग को देखते हुए अपनी शादी को पोस्टपोंड कर दिया और 24 घंटे एसपी के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं. जिनके इस सहयोग को की चौतरफा तारीफ हो रही है.