उत्तरकाशी: कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान डबल इंजन सरकार विफल हो गयी है. उन्होंने कहा कि जिन दावों के साथ प्रदेश सरकार ने जनता से वादा किया था, वह आज धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं. इसलिए अब कांग्रेस सरकार लोगों के बीच जाकर वर्तमान सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी को बताएगी.
प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस फरवरी माह से हर विधानसभा में जाकर आम व्यक्ति को उसकी समस्याओं से अवगत करवाएगी. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. बता दें कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह माघ मेले में शिरकत करने उत्तरकाशी पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि आज मन की बात कई मुद्दों पर हो रही है, लेकिन प्रदेश और देश में चल रहे वर्तमान मुद्दों पर कोई भी बात करने को तैयार नहीं है.