पुरोलाःश्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली इन दिनों सुर्खियों में हैं. विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा सैकड़ों छात्र भुगत रहे हैं. विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भारी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. जिससे छात्रों में भारी रोष है और अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को बिना अंकों की मार्कशीट थमा दी गई है.
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी. जानकारी के अनुशार विवि के बीए द्वितीय वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर में मार्कशीट में राजनीतिक विज्ञान के अंक नहीं दिए गए. छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया. परीक्षा में सम्मिलित होने के बावजूद अनुपस्थित दिखाने से छात्रों में भारी आक्रोश है.
मामला बरफियालाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला का है. यह कॉलेज श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी से सम्बद्ध है. यहां बीए द्वितीय वर्ष के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में छात्र छात्राओं के राजनीतिक विज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र में अंक नहीं दिए गए.
परीक्षा में शामिल रहने के बावजूद भी उनको अनुपस्थित दिखाया गया. अंकतालिका में इस विषय के सामने एक्स अंकित किया गया है. वहीं कई बच्चों के हिंदी विषय में भी यही समस्या है. जिसको लेकर सभी छात्र असमंजस में हैं कि अगले सेमेस्टर के लिए उनको कैसे प्रवेश मिलेगा.
बीएससी के 70 % छात्रों को फेल किया गया
मामला यहीं नहीं थम रहा. बीए के अलावा अन्य परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आ रहीं हैं. बीएससी प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 70 % छात्रों को फेल कर दिया गया है. जिससे विवि के परीक्षा मूल्यांकन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
दूसरी ओर छात्र छात्राओं ने प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन प्रेषित कर अपनी समस्या से अवगत करवाया है. ज्ञापन में छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में इस प्रकार की गड़बड़ी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
यह भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र सरकार ने खत्म किया सेमेस्टर सिस्टम, उच्च शिक्षा मंत्री बोले- 80 फीसदी छात्रों की ली गई राय
छात्र नेता राकेश नेगी ने विश्वविद्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि परीक्षा में उपस्थित रहने के बाद भी इस प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो जाहिर है कि अन्य विषयों के मूल्यांकन में भी कितनी लापरवाही होती होगी
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि विश्वविद्यालय शीघ्र समस्या का निराकरण कर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करता है तो विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. वहीं कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा. यमुना प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि विश्वविद्यालय को समस्या से अवगत करा दिया है. जल्दी ही निराकरण करने का विश्वविद्यालय ने आश्वासन दिया है.