उत्तरकाशी: कोरोना संकट के बीच उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने एक पहल शुरू की है. रविवार को एसपी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों की समस्याएं सुनीं. पहले दिन पूरे जनपद से करीब 270 शिकायतें, समस्याएं और सुझाव स्थानीय लोगों ने फेसबुक मैसेज के जरिए एसपी मणिकांत मिश्रा से साझा किए. स्थानीय लोगों ने कोरोनाकाल में शादी समारोह में बढ़ती भीड़ और जनपदों में आवाजाही सहित गाड़ियों और दुकानों में कालाबाजारी की शिकायतें एसपी के सामने रखी.
सोशल मीडिया के जरिए SP लोगों से कर रहे सीधा संवाद - SP of Uttarkashi is communicating with people through social media
उत्तरकाशी के एसपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया के जरिए SP लोगों से कर रहे सीधा संवाद
पढ़ें-टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई
एसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों से संक्रमण को रोकने के लिए घरों में रहने की अपील की गई है. इसलिए रविवार से प्रत्येक दिन उत्तरकाशी पुलिस फेसबुक पेज पर लाइव रहते लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसका निराकरण करेंगे.