उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE रिजल्ट: उत्तरकाशी की सोफिया ने हासिला किया देश में चौथा स्‍थान, अर्थशास्त्री बनना है सपना

सोफिया की मां केंद्रीय विधायल मनेरा में टीजीटी इंग्लिश की अध्यापिका हैं.

By

Published : May 2, 2019, 11:29 PM IST

cbse board

उत्तरकाशी: सीबीएसई ने क्लास 12वीं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. उत्तरकाशी के केंद्रीय विद्यालय मनेरा की सोफिया भारद्वाज ने देश भर में चौथी रैंक हासिल कर माता-पिता और नगर का नाम रोशन किया है. सोफिया के 99.2 प्रतिशत आए है. सोफिया की मां केंद्रीय विद्यालय मनेरा में इंग्लिश की टीचर हैं.

सोफिया ने हासिला किया देश में चौथा स्‍थान

पढ़ें- CBSE Result: हल्द्वानी की श्रेया ने देशभर में हासिल किया तीसरा स्थान, इंजीनियर बनना है सपना

सोफिया से ईटीवी भारत को बताया कि वह अर्थशास्त्री बनना चाहती हैं, ताकि देश की अर्थव्यवस्थ सुधारने में वह अपना अहम योगदान दे सकें. सोफिया अपने मां और छोटे भाई-बहन के साथ केंद्रीय विद्यालय की टीचर्स कॉलोनी में रहती हैं. रिजल्ट आने के बाद से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

पढ़ें- CBSE रिजल्ट: सीएम त्रिवेंद्र ने स्टूडेंट्स को दी बधाई, उत्तराखंड में जश्न का माहौल

सोफिया ने बताया कि वह पूरी लगन से पढ़ाई करती हैं. पढ़ाई को दौरान उन्हें अपनी मां का पूरा सपोर्ट मिला है. उनकी मां उन्हें हमेशा कहती हैं कि जो भी कार्य करें वो पूरी लगन के साथ करें. सोफिया ने बताया कि वे आगे बीए करना करेंगी.

सोफिया की इस कामयाबी पर पूरे परिवार में जश्न का महौल है. सोफिया की मां संगीता भारद्वाज ने बताया कि वह बहुत खुश हैं. उनकी बेटी ने इस सफलता को हासिल किया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि सोफिया आगे जो भी करेग उसमें भी अपना बेस्ट देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details