उत्तरकाशी: सीबीएसई ने क्लास 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उत्तरकाशी के केंद्रीय विद्यालय मनेरा की सोफिया भारद्वाज ने देश भर में चौथी रैंक हासिल कर माता-पिता और नगर का नाम रोशन किया है. सोफिया के 99.2 प्रतिशत आए है. सोफिया की मां केंद्रीय विद्यालय मनेरा में इंग्लिश की टीचर हैं.
पढ़ें- CBSE Result: हल्द्वानी की श्रेया ने देशभर में हासिल किया तीसरा स्थान, इंजीनियर बनना है सपना
सोफिया से ईटीवी भारत को बताया कि वह अर्थशास्त्री बनना चाहती हैं, ताकि देश की अर्थव्यवस्थ सुधारने में वह अपना अहम योगदान दे सकें. सोफिया अपने मां और छोटे भाई-बहन के साथ केंद्रीय विद्यालय की टीचर्स कॉलोनी में रहती हैं. रिजल्ट आने के बाद से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.