उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद में ग्रीन जोन में मिली छूट के चलते आज बाजार खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार में कुछ दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें खुली रहीं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना हुआ मुश्किल. उत्तरकाशी में मिली छूट के बाद बाजारों में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. बाजार के चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
पढ़ें:ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड रामगोपाल बेहोश होकर गिरे, उम्र के पड़ाव पर भी कोरोना 'जंग' में डटे
कलक्ट्रेट गेट पर पास बनवाने के लिए भी भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान होमगार्ड के जवानों को भीड़ हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाजारों में जुटी भीड़ के सामने पुलिस भी बेबस नजर आ रही है. बाजार में पहुंच रहे लोग सामान की खरीदारी के लिये बनाये गये गोल घेरों में खड़ होने की जहमत भी नहीं उठा रहे हैं.
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा कि स्थानीय लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही दुकानों पर भीड़ लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करने से ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है.