उत्तरकाशी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार सुबह से ही जनपद के निचले इलाकों में बारिश जारी है. वहीं, दूसरी ओर जनपद के ऊंचाई वाले इलाके हर्षिल घाटी सहित खरसाली, गीठ पट्टी और मोरी के कई गांवों में बर्फबारी जारी है. बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं, शादी सीजन में बारिश और बर्फबारी के चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पर रहा है.
उत्तरकाशी में बर्फ से ढक गईं ऊंची चोटियां, पड़ रही है गजब की सर्दी - उत्तरकाशी में लुढ़का पारा
अचानक मौसम के करवट बदलते ही गंगोत्री, यमुनोत्री धाम, हर्षिल घाटी के आठ गांव, गीठ पट्टी सहित मोरी के दर्जनों गांव में बर्फबारी जारी है. इन गांव में करीब एक फीट तक बर्फ जम चुकी है.
ये भी पढ़ें:बदरीनाथ में हुई जमकर बर्फबारी, हनुमान चट्टी से आगे का रास्ता बंद
आज अचानक मौसम के करवट बदलते ही गंगोत्री, यमुनोत्री धाम, हर्षिल घाटी के आठ गांव, गीठ पट्टी सहित मोरी के दर्जनों गांवों में बर्फबारी जारी है. इन गांवों में करीब एक फीट तक बर्फ जम चुकी है. वहीं, सुक्की टॉप से आगे वाहनों की आवाजाही में चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लाइफलाइन से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है.