उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिससे पर्वतमालाएं बर्फ से लकदक हो गई हैं. जिसका असर मैदानी जिलों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं बर्फबारी के बाद पहाड़ बर्फ की सफेद चादर के ढके हुए नजर आ रहे हैं. हर्षिल की बर्फबारी एक बार फिर देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
हर्षिल घाटी में सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. जिस कारण यहां करीब दो फीट तक बर्फ जम गई. बर्फबारी ने जहां स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, तो वहीं पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. होटल कोरोबारी पर्यटकों को हर्षित आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.