उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम और 3,000 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर के वक्त मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. गंगोत्री धाम की ऊंची पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी देखने को मिली. वहीं, यमुनोत्री धाम में करीब 3 घंटे तक जमकर बर्फबारी हुई.
यमुनोत्री धाम में इस सीजन की यह दूसरी बर्फबारी है. गंगोत्री धाम में दिन में भी लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. तीर्थ पुरोहित आशुतोष उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम में सुबह से बादल छाए हुए थे. दोपहर में धाम में करीब 3 घंटे जमकर बर्फबारी हुई. यमुनोत्री धाम में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी है. बर्फबारी का तीर्थ पुरोहितों सहित यात्रियों ने जमकर लुत्फ उठाया. पहली बर्फबारी धाम में रात को हुई थी.