उत्तरकाशी:पहाड़ों में दीपावली के बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. पहले सूखी ठंड महसूस की जा रही थी, तो अब पहाड़ के ऊंचाई वाले गांवों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के कारण कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. रविवार देर रात से जनपद के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित उपला टकनौर, बड़कोट के गीड सहित मोरी के पर्वतीय क्षेत्रों के गांवों में बर्फबारी जारी है.
मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल में प्रकृति ने भी मां गंगा का सफेद चादर के साथ स्वागत किया है. मुखबा सहित उपला टकनौर के हर्षिल, धराली सहित अन्य गांवों में देर रात से ही बर्फबारी जारी है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी देर रात से बर्फबारी हो रही है. मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. आज दोपहर मां गंगा की डोली बर्फबारी के बीच अपने शीतकालीन प्रवास मंदिर में विराजमान होगी.