उत्तरकाशी: शुक्रवार दोपहर बाद उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई. वहीं बर्फबारी के बाद एक बार फिर से हर्षिल घाटी सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है. साथ ही निचले इलाकों में लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
बर्फबारी के कारण लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. हर्षिल घाटी में इस बार 9वीं बार बर्फबारी हो रही है. वहीं, भारी बर्फबारी के कारण सालों बाद इतनी ठंड पड़ रही है. मार्च माह में हुई बर्फबारी ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, होली से तीन दिन पूर्व तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.