उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तकाशी: बयाना गांव में तेज बारिश से भूमि कटाव, 6 परिवार हुए बेघर

बयाना गांव के एक हिस्से में तीन दिन पहले करीब 15 मीटर तक दरार आ गई थी.  जिसके चलते 6 परिवारों को बेघर होकर दूसरों के घरों में शरण लेनी पड़ी थी.

भूमि कटाव

By

Published : Aug 10, 2019, 11:46 PM IST

उत्तरकाशी:तेज बारिश के कारण भटवाड़ी ब्लॉक के बयाना गांव के ग्रामीण तीन दिन से डर के साये में दिन गुजार रहे हैं. बयाना गांव के एक हिस्से में तीन दिन पहले करीब 15 मीटर तक दरार आ गई थी. जिसके चलते 6 परिवारों को बेघर होकर दूसरों के घरों में शरण लेनी पड़ी थी.

उत्तकाशी मे तेज बारिश से भूमि कटाव.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि घटना की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक को दी गई है. बता दें कि भटवाड़ी ब्लॉक के बयाना गांव की घटना है. जहां गांव के कुछ घरों के नीचे भूमि कटाव के चलते ग्रामीणों ने अपने घर छोड़कर अन्य जगहों पर शरण ली है. बरसात के कारण गांव का करीब 15 मीटर का हिस्सा आधा धंस गया है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि घटना की जानकारी सुबह होते ही राजस्व उपनिरीक्षक को दे दी गई. लेकिन मौके पर अभी प्रशासन का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा है.

ग्रामीण भरत सिंह ने बताया कि बारिश के कारण गांव के एक हिस्से में करीब 15 मीटर तक दरार आ गई थी. इसलिए गांव के 6 परिवारों ने अपने घर छोड़ दिए. गांव के एक हिस्से में भूमि कटाव स्थिति बन हुई है. उनका कहना है कि अगर इसी प्रकार भूमि कटाव होता रहा तो गांव में अन्य घरों पर भी बड़ा खतरा मंडरा सकता है. वहीं. इस सम्बंध में राजस्व उपनिरीक्षक को भी जानकारी दे दी गई थी. लेकिन मौके पर स्थानीय प्रशासन अभीतक नहीं पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details