उत्तरकाशीः जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को जिले में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक 5 महीने की गर्भवती महिला भी शामिल है. वहीं, अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सामान्य ओपीडी को जिला अस्पताल से आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है.
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि रविवार को जिले में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक 5 महीने की गर्भवती महिला भी शामिल है. इन सभी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई से है. जिसमें से 4 लोग बीते 18 मई को मुंबई से उत्तरकाशी आए थे तो वहीं, अन्य दो लोग 21 मई को मुंबई से उत्तरकाशी लौटे थे. जिन्हें पहले ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन और आइसोलेट किया गया था.