उत्तरकाशी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी के गोरशाली गांव की बेटी श्रुति रावत और उनके साथ राष्ट्रीय स्तर की साइकिल राइडर सविता महतो ट्रांस हिमालयन साइकिलिंग एक्सपीडिशन के लिए रवाना हुईं. श्रुति रावत और सविता महतो 5,000 किमी की साइकिल यात्रा करेंगी. इसमें उनके साथ आठ राज्यों के साइकिल राइडर प्रतिभाग करेंगे. इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य अखंड हिमालय, स्वच्छ हिमालय और महिला सशक्तिकरण का संदेश देना है.
श्रुति 5 हजार किलोमीटर की ट्रांस हिमालयन साइकिलिंग एक्सपीडिशन के लिए हुईं रवाना - उत्तरकाशी की श्रुति रावत
इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य अखंड हिमालय, स्वच्छ हिमालय और महिला सशक्तिकरण का संदेश देना है.
पढ़ें-72वां गणतंत्र दिवस: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, सीएम ने भी फहराया तिरंगा
मंगलवार को बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री समेत अजय पुरी ने श्रुति रावत और सविता महतो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस एक्सपीडिशन में 8 राज्यों के साइकिल राइडर प्रतिभाग करेंगे. साथ ही यह यात्रा 5000 किमी की होगी. यह देश के उत्तर भारत के राज्यों में आयोजित की जाएगी, जिसमें अखण्ड हिमालय, स्वच्छ हिमालय और महिला सशक्तिकरण के लिए सन्देश दिया जाएगा.