उत्तरकाशी:जनपद के हर्षिल घाटी की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. अब हर्षिल घाटी बॉलीवुड की पंसदीदा लिस्ट में शामिल होता जा रहा है. जिसके कारण यहां तमाम छोटी-बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग होने लगी है. पहले राम तेरी गंगा मैली, फिर पीएम मोदी की बॉयोपिक यहां की खूबसूरती का सबूत हैं.
वहीं फिल्म 72 ऑवर्स के बाद चर्चाओं में आये बॉलीवुड निर्देशक और अभिनेता अविनाश ध्यानी ने भी यहां अपनी फिल्म 'लाइफलाइन' की शूटिंग की. उन्होंने अभिनेत्री संस्कृति भट्ट और अभिनेता अरविंद पंवार के साथ एक हफ्ते तक हर्षिल सहित घाटी के क्यार कुटी बुग्याल में अपनी फिल्म 'लाइफलाइन' को फिल्माया. जिसकी शूटिंग मंगलवार को पूरी हो गई है. यह फिल्म कोरोनाकाल के बाद एक गरीब लड़के और अमीर युवती की प्रेमकथा पर आधारित है.
पढ़ें-महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर