उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी हर्षिल घाटी की वादियां, स्थानीय कलाकार भी एक्टिंग से बिखेरेंगे जलवा - बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी हर्षिल घाटी

Film shooting in Harshil Valley प्रथम विश्व युद्ध के नायक विक्टोरिया क्रॉस विजेता गबर सिंह नेगी के जीवन पर फिल्म बन रही है. जिसकी शूटिंग हर्षिल घाटी के मुखबा, बगोरी व धराली में हो रही है. फिल्म में कई स्थानीय लोग भी अभिनय कर रहे हैं.

Film shooting in Harshil Valley
बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी हर्षिल घाटी की वादियां

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2023, 4:23 PM IST

उत्तरकाशी: हर्षिल घाटी की मनमोहक वादियां एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी. यहां फिल्म निर्देशक अविनाश ध्यानी की विक्टोरिया क्रॉस विजेता गबर सिंह नेगी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग चल रही है. जिसमें मुखबा गांव स्थित एक घर को गबर सिंह के घर के रुप में दिखाया गया है. वहीं यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल चमोली जनपद के रम्माण उत्सव का भी एक दृश्य यहां शूट किया गया है. इस घाटी में पहले भी कई फिल्म बनी हुई है.

उत्तरकाशी जनपद से करीब 80 किमी दूर हर्षिल घाटी बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां राम तेरी गंगा मैली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी, राइफल मैन जसवंत सिंह पर बनी 72 हाॅवर्स मार्टर हू नेवर डाई, सुमेरु व वेब सीरीज अफसोस की शूटिंग हो चुकी है. इनमें से सुमेरु फिल्म का निर्देशन भी अविनाश ध्यानी ने किया था, जो अब यहां प्रथम विश्वयुद्ध(1914-18) के नायक विक्टोरिया क्रॉस विजेता गबर सिंह नेगी पर फिल्म बना रहे हैं. जिसकी शूटिंग घाटी में मुखबा, बगोरी व धराली आदि में हो रही है. फिल्म में कई स्थानीय युवक व युवतियों भी अभिनय कर रहे हैं.

पढे़ं-बॉलीवुड की पहली पसंद बनी हर्षिल घाटी, वेब सीरीज के साथ कई फिल्मों की हो रही शूटिंग

फिल्म से जुड़े स्थानीय माधवेंद्र रावत ने बताया फिल्म का नाम क्या होगा, इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है. फिल्म के कुछ गानों की भी यहां शूटिंग की जा रही है. फिल्म में निर्देशक व अभिनेता अविनाश ध्यानी मुख्य अभिनेता की मुख्य भूमिका में हैं. जिनके साथ अभिनेत्री आरती मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग से जुड़े करीब 40 लोगों की टीम यहां रुकी हुई है. घाटी में फिल्म निर्माताओं के पहुंचने स्थानीय लोगों को भी अभिनय का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा इस फिल्म बनने से यह के लोगों को रोजगार मिल रहा है. इसस पहले यह पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. जिससे स्थानीया लोगों के लिए अच्छी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details