उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: लोगों के घरों में घुस रहा है सीवरेज का गंदा पानी - लोगों के घरों में घुसा गंदा पानी उत्तरकाशी

शहर में भवन निर्माण के बाद कई वार्डों में सीवरेज लाइन नहीं बन पाया है. इसको लेकर वार्ड नंबर-9 लदाड़ीसेरा के नगरवासियों ने नगरपालिका और जिला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है.

sewage-dirty-water
सीवरेज का गंदा पानी

By

Published : Feb 1, 2021, 7:52 PM IST

उत्तरकाशी:नगर क्षेत्र में हो रहे भवन निर्माण के बाद कई वार्डों में सीवरेज लाइन नहीं बन पाया है. इसको लेकर वार्ड नंबर-9 लदाड़ीसेरा के नगरवासियों ने नगरपालिका और जिला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है. लोगों का कहना है कि सीवरेज और नालियों का सारा गंदा पानी उनके घरों में घुस रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों के घरों में घुस रहा है सीवरेज का गंदा पानी.

नगरवासियों का कहना है कि विगत तीन वर्षों से नगर पालिका और जिला प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है कि क्षेत्र में सीवरेज लाइन को सुधारने के लिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि अधिकारियों द्वारा कई बार लिखित आश्वासन भी दिया गया है.

नगरपालिका के वार्ड नंबर-9 लदाड़ीसेरा के नगरवासियों ने अपने वार्ड में बह रहे सीवरेज के पानी पर नाराजगी व्यक्त की है. उनका कहना है कि सीवरेज लाइन की व्यवस्था आज तक नहीं बन पाई है. जिस कारण सीवरेज और नालियों का सारा गंदा पानी स्थानीय लोगों के घरों में घुस रहा है. साथ ही बरसात के दौरान नगरवासियों के घरों में जाने के लिए रास्ता ही नहीं बचता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सीवरेज और नालियों का गंदा पानी बह रहा है, उससे क्षेत्र में महामारी का खतरा बना हुआ है.

पढ़ें:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, हेल्थ और आत्मनिर्भर भारत पर फोकस

नगरवासियों ने शासन-प्रशासन और नगर पालिका को लिखित देकर सीवरेज लाइन बनाने की मांग की गई. उन्होंने कहा अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details